गुजरे जमाने में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नरेश सिंह की पोती और प्रदेश के कोमाखान राजघराने की राजमाता का मुम्बई के एक अस्पताल में देहांत हो गया। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहीं थीं।
बता दें, की कोमाखान राजमहल की राजमाता बालकुमारी देवी जी का जन्म 19 अगस्त 1938 को सारंगढ़ के राजा के खानदान में हुआ था। उनके दादा नरेश सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश में 13 दिनों के लिए मुख्यमंत्री चुने गए थे। वे प्रदेश के एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री चुने गए थे। राजमाता बालकुमारी पूर्व मुख्यमंत्री नरेश सिंह की पोती एवं पंडरिया के जमीदार ऑनरेरी मजिस्ट्रेट बिलासपुर ठाकुर गौतम सिंह की पुत्री थीं। इनका विवाह 1958 में कोमाखान जमींदार के राजकुमार ठाकुर नरेंद्र प्रताप के साथ हुआ था।