मुंबई। एंटीलिया केस में सवालों के घेरे में चल रही महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। उद्धव सरकार ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटा दिया है। अब उनकी जगह हेमंत नगराले नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. परमबीर सिंह का राज्य के होमगार्ड विभाग में तबादला कर दिया गया है. बुधवार दोपहर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले देशमुख ने ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी. इससे पहले सिंह द्वारा सचिन वाजे प्रकरण से निपटने को लेकर मीडिया में चर्चाएं थीं.मुंबई में पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर यह बदलाव, पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद आया है.
Shri Param Bir Singh has been given the responsibility of the Home Guards department. (2/2)
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 17, 2021
देशमुख ने ट्वीट किया, ”सरकार का बड़ा फैसला. श्री हेमंत नागराले मुंबई पुलिस के नए आयुक्त होंगे. रजनीश सेठ को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.” उन्होंने लिखा, ”संजय पांडे को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम की जिम्मेदारी दी गई है. परमबीर सिंह को होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.” महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की सिलसिलेवार बैठकों के बाद लिया है. मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया के पास विस्फोटक से लदी SUV लावारिस हालत में पाए जाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले सप्ताह पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था.
मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को इस मामले में कथित भूमिका के चलते 13 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था. वह हाल तक मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई से संबद्ध थे. ताजा घटनाक्रम सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच हुई बैठक के बाद देखने को मिला है. ऐसी खबरें है कि वाजे ने सिंह के निर्देश पर इस पूरे प्रकरण की पटकथा तैयार की थी.