-बेमेतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर आज ध्वस्त हो गया।आज जंहा अविश्वास प्रस्ताव पर दस्खत किये गये 17 सदस्य एक जुट होकर अविश्वास प्रस्ताव कर रहे थे।बहरहाल भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों द्वारा किये गए अविश्वास प्रस्ताव के पहल और कांग्रेस के दावे के बीच आखिर सफलता कांग्रेस को मिली है । किन्तु अब तक जो बातें छनकर सामने आई है उस लिहाज से जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल अपनी रणनीति बनाने में सफल हो गई है।जिसके चलते यह अवश्य ही कहा जा सकता है कि भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।कलेक्टर द्वारा दुर्गेश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी को आगे कार्यवाही के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। 23 सदस्यों वाली जनपद पंचायत बेमेतरा में जहां 15 जनपद सदस्य कांग्रेस समर्पित बताये जाते हैं।तो 8 जनपद सदस्य भाजपा समर्पित माने जाते हैं। आज जनपद पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है जिसमें मात्र 12 जनपद सदस्य ही मौजूद रहे हैं।इस वजह से अविश्वास प्रस्ताव के लिए जितनी संख्या विधिक सदस्यों की आवश्यकता है ।उतनी अविश्वास प्रस्ताव पक्ष मतदाता नही होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया।अतः जनपद पंचायत अध्यक्ष अपने पद पर बने रहेगी।