नेशनल हाईवे 9 पर लांधड़ी के एक होटल के पास सोमवार रात करीब 10 बजे टाटा ऐस सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया। यह पूरा हादसा हरियाणा के हिसार के अग्रोहा में हुआ है ,जिससे टाटा ऐस में सवार परिवार के 14 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। यहां तीन लोगों की मौत हो गई।
सड़क हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए हैं।
घायलों में गांव मीरकां निवासी 40 वर्षीय अनिल, उसके दो बेटे 10 वर्षीय विनीत व 12 वर्षीय विकसित, 17 वर्षीया पूनम, 6 वर्षीया गुंजन हैं। वहीं गांव मंगाली निवासी 60 वर्षीया बिमला तथा 72 वर्षीया लक्ष्मी देवी भी घायल हुए। सभी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में उपचार के लिए दाखिल करवाया।
यहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शांति व राजेंद्र को स्वजन हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बाकी घायलों ने दूसरे अस्पतालों में जाकर इलाज कराया। सूचना पाकर पुलिस ने मृतकों के स्वजनों के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया ने बताया कि ट्रक चालक ने अपना ट्रक सड़क पर बिना इंडिकेटर लाइट आदि जलाए खड़ा किया हुआ था। पीछे से आ रहा टाटा एस सड़क पर खड़े ट्रक में जा भिड़ा। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। उसके खिलाफ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।