जांजगीर। जिले में एक मामले की पुछ्ताछ करने गई पुलिस को आरोपी के परिजनों ने पिटाई कर दी। इस घटना के साढ़े तीन महीने बाद 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जांजगीर एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि घटना 24 नवंबर 2020 की है। मुलमुला थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी अपने हमराह स्टाफ के साथ 24 नवंबर 2020 को शराब, जुआ रेड की कार्रवाई के लिए सोनसरी, तागा गए थे। आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को साथ लेकर वापस आ रहे थे।
इसी दौरान ग्राम नरियरा में एक मारपीट और अन्य मामलों की काउंटर एफआईआर की विवेचना के संबंध में कुछ लोगों का बयान लेने के लिए पुलिस की टीम रुकी। इस दौरान पुलिस पर परिवार ने कार्रवाई में पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रधान आरक्षक भोलानाथ तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी।
आरोपी परिवार के उग्र होने पर पुलिसकर्मी घटनाक्रम से जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद से आरोपी फरार थे। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और अन्य मामले में धाराएं दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिन्हें बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया था। जिन्हें कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार कुछ आरोपी अब भी फरार हैं।