भिलाई। खुड़मुड़ा हत्याकांड को लेकर लम्बे समय से चल छानबीन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का खुलासा भिलाई पुलिस ने किया है। जमीन के लालच में छोटे बेटे ने ही अपने माँ-पिता और भाई-भाभी की हत्या कर दी। हत्या काण्ड को लेकर दुर्ग आईजी ने सिलसिलेवार जानकारी दी है। पुरे मामले में लगातार बारीकी से जांच करने के बाद पुलिस ने तीन महीने बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले को पहले भू माफिया और ठेकदारों से जोड़ कर देखा जा रह था। विपक्ष ने इसे लेकर राजनीति रोटिय भी सेंकी है। विधानसभा में इस पर सवाल भी उठाए गये। पुलिस हत्या काण्ड को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई थी। कई तरह के जांच और संदेहियों से पूछताछ के बाद कोई सुराग हाथ नहीं लगा पाया था। तीन महीन के कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने इस मामले को को सुलझा लिया। वारदात को घर के छोटे बेटे ने अंजाम दिया। मामला घर के पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर था। बेटे ने चार एकड़ जमीन का सौदा किया था। इस बात को लेकर परिवार वाले विरोध कर रहे थे। जमीन के लालच में अंधे बेटे ने साढ़ू के साथ मिलाकर अपने माँ- पिता और भाई-भाभी को दो अन्य लोगों के साथ मिल कर मौत के घाट उतार दिया।