रायपुर। करीब तीन माह पहले पाटन विकासखंड अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस जघन्य हत्याकांड में परिवार का ही सदस्य मुख्य आरोपी पाया गया। हालांकि इस हत्याकांड में तीन और लोगों के शामिल होने का खुलासा पुलिस ने किया है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपने ही परिवार के लोगों की नृशंस हत्या के मामले में जो खुलासा हुआ, उसके मुताबिक जमीन की लालच थी, जिसे मुख्य आरोपी किसी और के हिस्से में नहीं जाने देना चाहता था। उसकी नीयत अकेले ही पूरे 4 एकड़ जमीन पर कब्जा जमाने की थी।
इस मामले को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने खुड़मुड़ा का दौरा भी किया था और पुलिस प्रशासन के द्वारा मामले को दबाए जाने का आरोप लगाया था। अब इस मामले के खुलासे के बाद प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस हत्याकांड में भले ही परिवार के पांचवे सदस्य की संलिप्तता सामने आई है, उसने लालच में हत्या भी कर दी होगी, लेकिन सही मायने में उसे इस संगीन जुर्म के लिए प्रेरित करने वाले कौन लोग हैं, इसका खुलासा होना चाहिए।
पूर्व मंत्री बृजमोहन का यह कथन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि उन्होंने इस हत्याकांड के पीछे जमीन माफियाओं की ओर इशारा किया है। उनके बयान को यदि समझने की कोशिश की जाए, तो हत्याकांड के मुख्य आरोपी और परिवार के सदस्य को हत्या के लिए प्रेरित किया गया, ताकि 4 एकड़ जमीन पर दूसरे तरीके से कब्जा जमाया जा सके।