पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के तैयारी होते ही राजनितिक गलियारों में खलबली मची हुई है। वहीं प्रचार प्रसार तेज हो गई है। चुनाव प्रचार के बीच कई हिंसा की घटनाएं सामने आते रहती है। इसी बीच खबर सामने आई है कि बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास सिलसिलेवार कई बम (Bomb) धमाके हुए हैं।
धमाके से 3 लोग घायल हो गए है। घायलों में एक बच्चा, एक युवक और एक बुजुर्ग महिला शामिल है जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस जगह हमला हुआ है वह स्थान बीजेपी सांसद के घर से ज्यादा दूर नहीं है। बता दें कि 24 परगना के जगदल में क्रूड बम से हमला किया गया है। बीजेपी इस हमले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, जगद्दल मेघना में अज्ञात बदमाशों की ओर से 10 से अधिक क्रूड बम बुधवार देर रात में फेंके गए। यह स्थान बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह के निवास से पैदल दूरी पर है। बैरकपुर सिटी पुलिस घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है।
बम फेंकने की घटना पर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि करीब 15 स्थानों पर बम फेंके गए और पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तीन लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा तोड़ दिया गया। इस बीच पुलिस अधिकारी एसीपी एपी चौधरी ने एएनआई से कहा कि इस हमले में एक बच्चे सहित 3 लोग घायल हुए हैं।