रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों को आबकारी विभाग नई सौगात देने जा रहा है। दुकानों से शराब खरीदकर लोगों को भटकने की बजाय अहातों के भीतर ही वैध चखना सेंटर भी मिलेगा, जहां से पानी, गिलास के साथ ही खाने-पीने की दूसरी चीजें भी आसानी से मिलेंगी।
आबकारी विभाग ने इसके लिए अहाता पाॅलिसी जारी कर दी है। अहाताओं के भीतर जिन्हें चखना सेंटर चलाना होगा, उन्हें दो लाख रुपए विभाग के पास जमा करना होगा, इसके बाद छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन अनुमति दे देगा।
एक तरह से उन्हें चखना सेंटर चलाने का लायसेंस जारी कर दिया जाएगा। वहीं अहातों में अवैध चखना सेंटरों को हटाया जाएगा।