रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव, सामने आ रहे होली पर्व सहित कई दूसरे मसलों पर पत्रकारों को जवाब दिया है। मंत्री चौबे ने नक्सलियों के प्रस्ताव को लेकर भी बड़ी बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम प्रवास पर होने की वजह से प्रदेश में विभिन्न मसलों पर निर्णय नहीं हो पा रहा है, लेकिन तमाम जानकारियों से उन्हें अवगत कराया जा रहा है।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि कोविड सेंटरों को फिर से खोलने का आदेश दिया गया है। उनका अब भी यही कहना है कि देश के दूसरे राज्यों की तुलना में छग की स्थिति बेहतर है। वहीं दावा है कि यहां पर उपचार में किसी तरह की कमी नहीं की जा रही है और वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। पर सच्चाई यही है कि जब देश के पांच राज्यों को छोड़कर शेष राज्यों की स्थिति अच्छी तो सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में छग का नाम शामिल था।
नक्सलियों के प्रस्ताव को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री चौबे ने कहा कि सरकार के पास उनका प्रस्ताव नहीं पहुंचा है। जब प्रस्ताव आएगा तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पर निर्णय लेंगे। उनका कहना है कि नक्सलियों को बंदूक छोड़नी होगी, तभी चर्चा संभव है।
होली पर्व को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रभाव बना हुआ है, लिहाजा प्रदेश की जनता को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहते हुए होली पर्व मनाने की जरुरत है, ताकि खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सके।