जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे अनलाॅक को समाप्त कर, जिला प्रशासन एक बार फिर लाॅक डाउन की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नजर आने लगी है। जिला प्रशासन ने संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए नया आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत स्विमिंग पूल सहित सभी सार्वजनिक स्थल आज से बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ सुबह 6 से 9 बजे तक मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क खुले रहेंगे।
जिला प्रशासन के नए आदेश के अनुसार मेघदूत, रीजनलपार्क, चिड़ियाघर भी आज से बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद जिला प्रशासन ने बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन आज कल से माइक्रो कंटेनमेंट फॉर्मूला लागू करेगी।