राज्यों के साथ ही पूरे देश में कोरोना ने एक बार फिर जोरदार तरीके से रफ्तार पकड़ ली है। आसान होती जिंदगी एक बार फिर खौफनाक नजर आने लगी है। शासन-प्रशासन में बैठे लोगों के लिए मार्च 2020 की तर्ज पर मार्च 2021 एक बार फिर चुनौती लेकर आ चुका है। बीते सालभर के दौरान इस कोरोना की वजह से जितनी मुसीबतों का सामना देश ने किया है, उसकी वापसी कितनी भयावह होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार नया प्रयोग करने जा रही है। जिला प्रशासन अब गली या मोहल्ले को कंटेनमेंट नहीं बल्कि जिस घर में संक्रमित मरीज मिलेगा उसके घर के बाहर पोस्टर लगाकर लोगों को अलर्ट किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने इस फॉर्मूला को माइक्रो कंटेनमेंट का नाम दिया है। एक दो दिन में यह फॉर्मूला लागू किया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर के सहित 10 जिलों में संक्रमण को प्रभाव ज्यादा है। वहीं इन 10 जिलों में माइक्रो कंटेनमेंट बनेंगे।