भारत की रेसलर गीता और बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने खुदकुशी कर ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि, वह भरतपुर में हुए कुश्ती टूर्नामेंट का फाइनल मैच हार गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने फूफा महाबीर सिंह फोगाट और गीता-बबीता के मायके बलाली गांव के घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 17 साल की रितिका पिछले पांच सालों से अपने फूफा महाबीर फोगाट से कुश्ती की ट्रेनिंग ले रही थी। रितिका ने 12 से 14 मार्च के बीच स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में ही 14 मार्च को फाइनल मुकाबले में रितिका हार गईं थी। इस हार से निराश होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक, द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाले महावीर फोगाट भी उस टूर्नामेंट में मौजूद थे। रितिका ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी पहले से तैयारी की थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में हारने की वजह से वह सदमे में चली गई थी।
भगवान मेरी छोटी बहन मेरे मामा की लड़की रितिका की आत्मा को शांति दे। मेरे परिवार के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है। रितिका बहुत ही होनहार पहलवान थी पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया। हार-जीत खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है हमें ऐसा कोई क़दम नहीं उठाना चाहिये 🙏😢 pic.twitter.com/RQFhM1jVpi
— geeta phogat (@geeta_phogat) March 18, 2021