बस्तर । जमीन बंटवारे को लेकर उपजे के बाद दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को 5 घण्टों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 17.03.2021 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पति को उसके रिश्तेदारो ने ही जमीन बटवारा को लेकर हत्या की है।
थाना परपा में अपराध क्रमांक 58/2021 धारा 302, 201, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामला गंभीर प्रकृति होने पर वरिश्ठ अधिकारी के पर्यवेक्षण में आरोपी धर पकड़ हेतु टीम गठित की गई थी। लगभग 05 घण्टे के भीतर पुलिस टीम ने आरोपियों को घर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपीगण बेलकू उर्फ भेलकु कश्यप और बोंजो कश्यप दो दरगुड़ा पखनारचा से । अपराध कबुलने पर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.03.2021 को प्रार्थिया लखमी मण्डावी पति पण्डरू उम्र 42 साल निवासी दोंदरगुड़ा पखनारचा थाना परपा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि पण्डरू मण्डावी एवं आरोपी बेलक व बोजो क यप के बीच जमीन बटवारा को लेकर पूर्व से विवाद था कि आरोपी गणों द्वारा मृतक पण्डरू मण्डावी जो आरोपीगणों के यहा घर जमाई था जिसे जीवनयापन करने के लिये आरोपीगणों द्वारा अपने हक की भूमि बाड़ी दिये थे कि मृतक पण्डरू द्वारा सम्पूर्ण जमीन के बटवारा में हिस्सा मांग रहा था।
हिस्सा न देने के लिये आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर हत्या करने की नियत से दिनांक 16.03.2021 को रात्रि में उसके घर हत्या करने के लिये जा रहे थे कि पण्डरू की पत्नि लखमी मण्डावी को भनक लगने से वह अपने पति को उक्त संबंध में बतायी फिर दोनो पति-पत्नि रात्रि में ही बोताबोड़ना अपने रि तेदारो के यहा पगडंडी रास्ते से जा रहे थे और बोताबोड़ना के अर्किसिया प्लांट के पास पहुचे थे कि उसी समय आरोपी बेलकू उर्फ भेलकु के यप ने टंगिया और बोजो क यप डण्डा व टार्च लेकर पीछा कर पण्डरू एवं उसकी पत्नि को असिया प्लांट के पास घेरकर वार किये।
बोजो द्वारा लखमी को डण्डा से मारने पर वह जमीन में गिर गयी जिसे देखकर पण्डरू भागने लगा तो बेलकू और बोजो दोनो मृतक को दौड़ाकर अर्क्सिया प्लांट में डण्डा एवं टंगिया से सिर में गंभीर चोट पहुचाकर हत्या कर फरार हो गये है कि रिपोर्ट पर थाना परपा में अपराध क्रमांक 58/21 धारा 302, 201, 34 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में वरिश्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
लगभग 05 घण्टे के अंदर पुलिस ने दोनो आरोपीगणों को दूढ़ने में सफलता हासिल की आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किये। आरोपी-01 बेलकू उर्फ भेलक कश्यप पिता स्व. बाँजो माड़िया उम्र 31 साल 02. बोंजो कश्यप पिता स्व. मसु माड़िया उम्र 45 साल दोनो निवासी दोंदरगुड़ा को दिनांक 17.03.2021 को क्रमशः 17:20 एवं 17:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।