रायपुर। शहर में बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए. होली में अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान किसी को नियम तोड़ते और बदमाशी करते हुए पाए जाने सख्त कार्रवाई की जाएगी. एएसपी लखन पटले ने आज सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान होली में चाकूबाजी, मारपीट, नशीले कारोबार एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम करने के निर्देश दिए है. बैठक में शहर के सभी सीएसपी और टीआई मौजूद रहे.
एडिशनल एसपी शहर लखन पटले ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए बैठक आयोजित की गई थी. इसमे एसएसपी द्वारा जो निर्देश दिए गए है उसकी जानकारी दी गई है. किसी भी रूप में संदिग्ध और अपराधी है जो इस होली त्योहार के दौरान उपद्रव कर सकते है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. वर्तमान में जो ऑनलाइन साइट्स से चाकू मंगाने वालों की जानकारी मिली है. उसकी तस्दीक कर चाकू जमा करवाने सभी को कहा गया है. हमारा अभियान जारी है. कल 20 चाकू जब्त किया गया है.