रायपुर। राजधानी के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घटना हुई थी जिसमें एक महिला पर उसी के घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था। उसके बाद तिल्दा-नेवरा थाना पुलिस ने इस मामले में अपराध भी पंजीबद्ध किये थे। पुलिस की सूझबूझ से इस मामले में आज खुलासा हुआ।
पुलिस ने बताया कि महिला पर हमला करने वाला एक 35 वर्षीय आदमी और उसकी पत्नी इस वारदात में शामिल है। खुलासा करते समय तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी ने बताया कि 15 मार्च की सुबह 11.45 को एक अज्ञात व्यक्ति महिला के घर गया और रिश्तेदार के घर की शादी है कहकर कार्ड देने आया हूं बोलकर उसके घर में घुसकर महिला का बलात्कार करने की कोशिश की और उस पर लोहे के चाकू से कई वार भी किए। जिस पर आरोपी बालकृष्ण जांगड़े और उसकी पत्नी अंजना जांगड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307,454,354,34 के तहत कार्रवाई की है।
ये था पूरा मामला
ये मामला 15 मार्च की सुबह 11:45 बजे दिन करीब घटनास्थल तिल्दा थाना क्षेत्र के एक मकान के गेट के पास पहुंच कर आरोपी द्वारा लगातार घंटी को बजाने पर पीड़िता के द्वारा पूछने पर अज्ञात व्यक्ति अपने आपको जान-पहचान का होना बताते हुए कवर्धा से शादी का कार्ड देने आना बताया गेट खोलने कहने पर पीड़िता घर चाबी लाकर गेट खोल दी जिस पर पीड़िता के साथ पीछे-पीछे आरोपी घर के गेट के पास पहुंच गया कार्ड में नाम लिखने के लिए पेन मांग किया जिस पर पीड़िता कमरे के अंदर चली गई, उसी दौरान मौका पाकर वह अज्ञात आरोपी घर अंदर चला गया जैसे ही पीड़िता कमरे से बाहर निकली उसी दौरान उसे बेईज्जत करने की नियत से दौड़कर उसे दोनो हाथो से पकड़ लिया और उसके मुंह में प्लास्टर पट्टी चिपका दिया पीड़िता के द्वारा विरोध करते हुए छुड़ाने के अथक प्रयास करने के बावजूद आरोपी अज्ञात व्यक्ति नीचे जमीन पर पटक दिया व हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार लोहे के चाकू से कई वार कर चोंट पहुंचाया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा कायमकर विवेचना में लिया गया, विवेचना पतासाजी के समस्त सूत्रों के उपयोग से यह बात सामने आई कि आहत के पति के साथ एक ही विभाग के काम करने वाली महिला के पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी जिस कारण पीड़िता के पति से बदला लेने की नियत से उसका पत्नी को हत्या करने नियत से अपनी पत्नी को उक्त षडयंत्र में शामिल करते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है। संपूर्ण साक्ष्यों कू संकलन पश्चात घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी बालकृष्ण जांगड़े व उनके सहयोगी उनकी पत्नी आरोपिया अंजना जांगड़े को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।