भोपाल । MP के मंडला जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। बारातियों से भरा मिनी ट्रक पलट गया। इसमें 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। 30 लोग घायल हो गए। हादसे में एक बाराती का हाथ कटकर अलग हो गया। काफी देर तक घायल तड़पते रहे।
इन बारातियों की गई जान
जानकारी मिली है कि एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें कमलेश पिता हिन्दू लाल उद्दे (30), ओमकार पिता बाराती लाल मरावी (55), सुखमनिया पति गेंदलाल कुडापे (45), कमलेश पिता मनोज उद्दे (12) और आशाराम पिता बाराती लाल मरावी (35) शामिल हैं।
बारात लेकर लौट रहा था वाहन, ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन
झारी ग्राम पंचायत के देवडोंगरी गांव से बारात बुधवार को शंकरगंज के चंदेहरा गांव के लिए निकली थी। शादी के बाद गुरुवार सुबह बाराती 407 मिनी ट्रक से अपने गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और वाहन पोतला गांव के पास पलट गया। सुबह 9 बजे हुए इस हादसे में एक महिला और 4 अन्य की जान चली गई। गाड़ी में बैठे बाकी 30 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जमीन पर लेटाना पड़ा मरीजों को
नारायणगंज अस्पताल में हालात ये थे कि सड़क हादसे में घायल हुए मरीजों के लिए स्ट्रेचर और बेड तक उचित मात्रा में उपलब्ध नहीं थे। घायलों को नीचे जमीन पर ही लेटाना पड़ा, उनका न तो इलाज हो पा रहा है और न ही उन्हें एंबुलेंस मिल पा रही है। कई घायलों को किसी तरह पिकअप वाहन से जबलपुर पहुंचाया गया।
अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस
इस सड़क हादसे में एक बाराती का हाथ कटने की जानकारी मिली है। कई घायल हादसे के बाद बहुत देर तक तड़पते रहे, लेकिन उन्हें ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने परिस्थिति की गंभीरता समझ घायलों को नारायणगंज अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें जबलपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।