बेमेतरा:- दूध प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने हेतु पिछले दिनों दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत डेयरी पॉलिटेक्निक बेमेतरा का शुभारंभ दिनांक 15 मार्च 2021 को प्रातः 11:30 बजे किया गया। जिससे ग्रामीण उद्योग केंद्र के रूप में विकसित करने में डेहरी डिप्लोमा के छात्र-छात्राएं भविष्य में विशेष योगदान देंगे! ज्ञात हो यह मध्य भारत क्षेत्र का पहला डेयरी टेक्नोलॉजी पालीटेक्निक है उक्त कार्यक्रम में प्रथम बैच डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक बेमेतरा के 11 छात्र छात्राओं ने उद्घाटन पश्चात प्रवेश लिया उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता डॉक्टर ए के त्रिपाठी अधिष्ठता दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के द्वारा किया गया ! साथ ही इसमे लाइलीहुड महाविद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम जिसमें पोस्टर बैनर अतिथि व्यवस्था यातायात व्यवस्था जलपान जैसे अन्य समस्त खर्च विभागीय कोष से किया गया । परंतु 2 दिन पश्चात ही उक्त शैक्षणिक संस्थान के पुनः उद्घाटन कार्यक्रम और उस कार्यक्रम में शासन के आला नेताओ की उपस्थिति की घटना अत्यंत आश्चर्य कर देने वाली घटना है किसी शैक्षणिक संस्था का दुबारा उद्घाटन संबंधित विभाग के साथ साथ सत्ता में बैठे लोगो को भी कटघरे में खड़ा करता है। आखिर एक ही संस्थान की दुबारा उद्घाटन से सरकार को क्या मिलेगा और शासन को इसकी आवश्यकता ही क्यो पड़ी इन सब के चक्कर मे जनता के हज़ारों रुपये का दुरुपयोग स्पष्ट रूप से नज़र आ रहा है। ABVP इस प्रकार के समस्त कार्यो का कड़े शब्दों में निंदा करती है और इस प्रकार के कृत्य दुबारा न हो इस हेतु जल्द ही जिलाधीश महोदय को विरोध स्वरूप ज्ञापन भी सौपेगी।उक्त बात दुर्गेश वर्मा
(जिला संयोजक अभाविप बेमेतरा) को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।