धमधा – शासन के निगरानी में आमजनो में छात्र छात्राओं व किसानों के आय,जाति,निवासी,बी1-पी2, आधार सुधार व अन्य उपयोगी कार्य के सुविधा के लिए लोक सेवा केंद्र का मुख्य कार्यालयों में स्थापित किया गया है जिसमे वसूली का आलम धमधा के उन मुख्य कार्यालयों में सामने आया है जिस पर शासन के भी स्थनीय अधिकारी भी चुप मस्त है कोई कार्यवाही नही एक सुविधा केंद्र तहसील कार्यालय में दिया गया है जहाँ शासन के नियम के अनुसार प्रिंट आउट शुल्क 5 रुपये मात्र है वही किसानों से निर्धारित दाम से कही अधिक वसूला जाता है यही स्थिति अन्य दस्तावेजो का है जैसे कि जाति आय निवासी प्रमाणपत्र का तो कोई हिसाब ही नही है एक तो छात्र ग्रामीण इलाको के होते है किन्ही विषम परिस्थितियों से गुजर के वो अपना अध्यन कार्य करते है वही इन लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों का मनमाना वसूली कही नोटरी के नाम पर तो कही नेटवर्क परेशानी के नाम से मनचाहा वसूली और तो और नगर पंचायत धमधा के लोक सेवा केंद्र के मामले में आधार कार्ड आमजन के लिए कितना मुख्य दस्तावेज होता है उसके सुधार के लिए भी मनमाना शुल्क आम लोगो से वसूला जा रहा इस वसूली को देखते हुए धमधा नगर व अन्य ग्रामीण इलाकों के जन प्रतिनिधियों ने कलेक्टरेट में इसकी शिकायत करने की बात कही वो जल्द ही ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से मिलेंगे।