लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं के लिए बेहद अजीब फरमान जारी किया है. विश्वविद्यालय का कहना है कि शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर 100 रूपए जुर्माना लगेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने बकायदा नोटिस जारी किया है.
विश्वविद्यालय ने नोटिस में लिखा है, कोई भी लड़की अपने ब्लॉक के आसपास मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स या घुटनों से ऊपर की ड्रेस पहनकर नहीं घूमेगी. स्पैगेटी या वल्गर ड्रेस पहनकर बाहर आने की अनुमति नहीं है. शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर भी पाबंदी है. यदि कोई भी लड़की नियमों का उल्लंघन करते हुए पाई जाती है तो उसे जुर्माने के तौर पर 100 रुपए देने होंगे.
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का महिलाओं पर फटी जीन्स वाला विवादित बयान का महिलाओं द्वारा खूब विरोध हो रहा है. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के सूचनापटल पर चिपका नोटिस फिर से विवाद खड़ा कर दिया है. इसे लेकर भी छात्राओं की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.
मामले पर वीसी ने दी सफाई
इस मामले पर विश्वविद्यालय के वीसी सामने आए और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि प्रशासन या प्रॉक्टर की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है. प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले नोटिस कंप्यूटर लिखित होते हैं जबकि वायरल हो रहा नोटिस हस्तलिखित है. उन्होंने इसे किसी की शरारत बताया है.