बेमेतरा/कोदवा:- विगत दिनों साजा थाना क्षेत्र के ग्राम के ग्राम कोदवा के तोमनी घृतलहरे साकिन कोदवा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत 13 मार्च की रात 8:30 बजे करीब जय करण का भाई देवा तथा मेरा बडा भाई पप्पू के मध्य झगडा, विवाद हुआ था। तब देवा मेरे भाई पप्पू के सिर मे मार दिया था, उसके बाद झगडा शांत हो गया था। अगले दिन दिनांक 14/03/2021 को शाम 7 बजे मेरे पिता जी देवा को बोले कि मेरे लडका पप्पू के साथ मारपीट क्यो किये हो बोलकर समझाया। उसके बाद आज दिनांक 15/03/2021 को मेरे पिता भागवत धृतलहरे काम करके घर आया तथा रात 8 बजे घर के सामने शीतला मंदिर के पास खडा हुआ, तभी जयकरण ऊर्फ भैरा डंडा लेकर आया तथा डंडा से मेरे पिता भागवत धृतलहरे को मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया। तथा अपने पास रखे चाकू से मेरे पिता भागवत धृतलहरे के पेट मे कई बार वार किया। मारपीट होते देख कर मै तथा मेरी मां, बहन तथा चाचा बीच बचाव करने दौडे तब जयकरण ऊर्फ भैरा मेरे पिता भागवत धृतलहरे को मारपीट करना बंद कर भाग गया। 108 वाहन के ईलाज हेतु बेमेतरा अस्पताल ले गये जहां बेमेतरा अस्पताल पहुंचने के बाद मेरी बहन पुष्पा ने बताया गया कि डां साहब द्वारा चेक कर पिता भागवत धृतलहरे की मृत्यु हो गई है भैरा ऊर्फ जयकरण द्वारा डंडा तथा चाकू से मारकर मेरे पिता का हत्या किया है। कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अप. क्र. 106/21 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेरला ममता देवांगन के द्वारा थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हरप्रसाद पांडेय एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी साजा एवं थाना स्टाफ द्वारा विवेचना के दौरान तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 16.03.2021 को आरोपी जयकरण ऊर्फ भैरा पिता बुधारी दास भारती उम्र 22 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा को पकडा गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकु व डण्डा जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हरप्रसाद पांडेय, सउनि सी.एल. बंजारे, आरक्षक जयकिशन साहू, गोपाल ठाकुर, रामेश्वर पटेल एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।