नई दिल्ली। हाल के दिनों में कोरोना को लेकर जिन स्थितियों का सामना देश में करना पड़ रहा है, उसे लेकर केंद्र सरकार भी काफी ज्यादा चिंतित हो चुकी है। बीते कुछ दिनों में देश के कुछ राज्यों में कोरोना ने जिस तेजी से पांव पसारा है, वह सही मायने में खौफनाक है। लिहाजा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर दी है। साथ ही यह भी बताया है कि देश के 6 राज्यों की स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक हो रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, गुजरात और कर्नाटक शामिल हैं।
मध्यप्रदेश इस पहली सूची में शामिल नहीं है, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतर्कता के लिहाज से राज्य के कई जिलों में नाइट कफ्र्यू के साथ सख्ती का निर्णय भी ले लिया है। इसका सीधा तात्पर्य यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कहीं ज्यादा संवेदनशील नजर आ रहे है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में जहां लाॅक डाउन कर दिया है, वहीं मुंबई सहित अन्य जिलों में सख्तीपूर्ण नियमों को लागू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 20 हजार 783 संक्रमित
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में अब तक 3920 मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में बीते दिन 286 मरीज डिस्चार्ज
छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 10 हजार 838 मरीज स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 6025
बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र में 25,833 और छत्तीसगढ़ में 1066 नए केस सामने आए हैं।