पूरे देश में इस वक्त एक बार फिर यदि कोई बात सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वह कोरोना और उसकी बढ़ती रफ्तार है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। बीते साल कोरोना की वजह से लाॅक डाउन का हश्र क्या हुआ था, इससे पूरा देश परिचित है। अनलाॅक होने के बाद से केंद्र सरकार से लेकर किसी भी राज्य की सरकारें नहीं चाहती कि लाॅक डाउन की नौबत आए, लेकिन महाराष्ट्र में करना पड़ गया है।
महाराष्ट्र के बाद देश के दूसरे राज्यों में भी बढ़ता प्रकोप खौफ पैदा कर रहा है। मध्यप्रदेश में बीते दिन 917 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि क्या प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लग जाएगा, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि कोरोना को लेकर गंभीर होने की जरूरत है, चिंता करने की जरूरत नहीं है, अभी वायरस खत्म नहीं हुआ है, जरूरत है उस वायरस से बचने की, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, मैं आर्थिक गतिविधियां बंद नही होने दूंगा। सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन का अभियान हम और तेजी से प्रारंभ कर रहे हैं, जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा है वहां वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देंगे।