महज पखवाड़ेभर पहले तक देश के केवल 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा गर्म थी, लेकिन बीते 15 दिनों के भीतर देश के कई राज्यों में कोरोना ने दूसरी बार पूरे वेग से दस्तक दे दिया है। महाराष्ट्र की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, जिसकी वजह से लाॅकडाउन का निर्णय लेना पड़ गया, गुजरात, मध्यप्रदेश और पंजाब में सरकारों को सख्त फैसला करना पड़ गया है। ठीक यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी निर्मित होती जा रही है और वो दिन दूर नहीं, जब महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ को भी लाॅक डाउन जैसे फैसले पर मुहर लगानी पड़ेगी।
इस स्वाभाविक तथ्य को इंकार नहीं किया जा सकता कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से सटा हुआ है और सीमा पार से आवाजाही बदस्तुर जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र से डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन आए 86 श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सभी को वापस महाराष्ट्र भेजा गया।
बता दें देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से लगे जिले की सीमाओं पर आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। बाघ नदी और और बोरतालाब के पास स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर जिले में दाखिल होने वालों की कोरोना टेस्ट करवा रहा है।