रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में बीते 3 दिनों के आंकड़े इस बात को समझाने के लिए पर्याप्त हैं कि छत्तीसगढ़ एक बार फिर कितनी तेजी से कोरोना की जाल में फंस रहा है। बीते तीन दिनों के भीतर 2700 नए मरीजों का मिलना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में कोरोना पहले से भी ज्यादा खतरनाक अंदाज में दाखिल हो गया है।
बीते दो माह का रिकार्ड देखा जाए तो सप्ताहभर के भीतर 1000 मरीज नहीं मिल रहे थे, जिसे लेकर प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन महज तीन दिनों के भीतर सामने आए आंकड़ों ने खौफ पैदा कर दिया है। आमजन को अभी भी इसके नतीजे समझ नहीं आ रहे हैं, लेकिन लोगों को भूलना नहीं चाहिए कि इसी कोरोना की वजह से सैकड़ों, हजारों और लाखों परिवार के लोग मौत की आगोश में समा चुके हैं।
सालभर पहले ठीक होली के बाद कोरोना ने देश के साथ प्रदेश में कोहराम मचाना शुरू किया था और अब इस बार ठीक होली के पहले कोरोना ने दस्तक देकर लोगों को आगाह कर दिया है कि घर पर रहें, तो ही सुरक्षित रहेंगे। इसका सीधा तात्पर्य यह है कि इस बार होली का रंग फीका पड़ेगा। और वक्त की मांग भी यही है कि त्यौहार के उत्साह को छोड़कर लोगों को अपनी सुरक्षा पर पहले ध्यान देने की जरुरत है।