दंतेवाड़ा। बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार और तुलार गुफा के बीच एक ग्रामीण की हत्या। नक्सलियो ने गला घोंट कर की हत्या । नक्सलियो ने पुलिस मुखबिर का आरोप लगा कर कर दी हत्या।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को ग्रामीणों ने बताया मृत ग्रामीण मानसिक रूप से था बीमार था और नक्सलियो के कोर एरिया में घूम रहा था। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने संवेदना व्यक्त करते हुए इस प्रकार के मानसिक रोगी को नक्सलियों के द्वारा मौत के घाट उतारने जैसी घिनौनी घटना करने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लाचार लोगों की हत्या पर भी विरोध पर भी रैली होनी चाहिए काश कोई इनके लिए भी आवाज उठाता।
2 वर्ष पहले भी इसी एरिया में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को नक्सली मुखबिर की शक पर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी