रायपुर। शहर में “रेड सैंड बोआ” नामक दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने 4 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो रायपुर में दुर्लभ प्रजाति के सांप “रेड सैंड बोआ” को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। गिरफ्तार आरोपी केरल के रहने वाले है।
पुलिस ने बताया “रेड सैंड बोआ” सांप की इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ो की कीमत है। पुलिस ने बताया कि सायबर सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि “राजेंद्र नगर के शिव चौक स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों ने दुर्लभ प्रजाति का सांप को बेचने की योजना से लाए है और ग्राहक की तलाश में है।
रमाकांत साहू के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम ने मुखबीर की सूचना पर मकान में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान मकान में पुलिस की टीम को एक ड्रम में दुर्लभ प्रजाति का रेड सैंड बोआ सांप रखा हुआ मिला।
टीम ने माकन में उपस्थित लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने ने अपना नाम किरन आरपी(31) जिला कोल्लम, राज किरन(28) जिला कोल्लम , रिनु बी(27) जिला तिरूवन्नतरमपुरम एवं सानिल(33) जिला तिरूवन्नतरमपुरम बताया।
ये सभी लोग केरल के निवासी है। सांप के संबंध में इन लोगों से जब पुलिस सख्ती से पेश आई तब बताया कि इस सांप को आंध्रप्रदेश के चित्तूर से 10 लाख रुपए में तस्करी के मकसद से ख़रीदा गया है और छत्तीसगढ़ में इसे 30 लाख रुपए में बेचने की फिराक में थे।
टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का सांप रेड सैंड बोआ, घटना से संबंधित 5 मोबाईल फोन और सांप तस्करी में इस्तेमाल किए अर्टिका वाहन को जब्त कर लिया गया है।
आरोपी रायपुर के पुराना राजेन्द्र नगर स्थित गोवर्धन चौक में मकान लेकर किराये से रहते थे और पोताई का काम करते थे।