बंगाल चुनाव से पहले जहां एक तरफ बीजेपी लगातार ममता बनर्जी के गढ़ में घेराबंदी करने पर जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी पूरे जोर शोर से बीजेपी को मात देने की बात कह रही हैं. पूर्वी मिदनापुर में एक सार्वजनिक रैली के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को अलविदा, हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं. हम मोदी का चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम दंगा, लूट, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफर भी नहीं चाहते हैं.
वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आपको कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी का टीका लेना होगा. वह चुने हुए पीएम हैं. उनके खिलाफ बोलना लोकतंत्र के खिलाफ बोलना है. उनके खिलाफ बोलने का मतलब भारत माता के खिलाफ बोलना है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में वैक्सीन नहीं है, इसलिए आपको पीएम मोदी का टीका ही लेना होगा.
You’ll have to take PM Modi’s vaccine against COVID. He’s elected PM. Speaking against him is speaking against democracy. Speaking against him is speaking against Bharat Mata. Pakistan & Bangladesh don’t have vaccine so you’ll have to take PM Modi’s vaccine: Suvendu Adhikari, BJP pic.twitter.com/k6TU2xefhN
— ANI (@ANI) March 19, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल की लड़ाई तेज़ होती जा रही है. राज्य की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो बीजेपी का दामन थाम चुके शुभेंदु अधिकारी ने भी नंदीग्राम से ही ताल ठोक दी और चैलेन्ज देते हुए कहा कि अगर वो ममता को हरा नहीं सके तो वो राजनीति छोड़ देंगे.
हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि TMC एक पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट कंपनी है. इसके अलावा उन्होंने ममता के राजनीतिक कौशल पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी को अगर बिहार से चुनावी रणनीतिकार को नियुक्त करने की जरूरत पड़ रही है तो साफ़ है कि बीजेपी राज्य में बढ़त हासिल कर चुकी है.