धमधा:- धमधा नगर पंचायत में नाली सफाई के नाम से सारे अवैध कब्जे जो कि नाली के पर बनाए गए थे प्रशासन द्वारा तोड़े गए वही जहा कोरोना के चलते 1 साल से हर व्यापारी आर्थिक रूप से परेशान है वही दुर्गति मचाकर आम रहवासियों व राहगीरों के लिए समस्याएं खड़ा कर रहे है।जिसपर विभाग के उच्च अफसर मौन गहरी नींद के आगोश में होकर ऐसे अनैतिक व लापरवाही पूर्वक कार्य को और विभागीय अफसर को। सहमति देकर कार्य को गति प्रदान करा रहा है।
ताज़ा मामला धमधा नगर में नाली निर्माण की गतिविधियां देखकर ऐसे ही अंदाजा लगाया जा सकता है।जहाँ पर कई हफ़्तों से आधे अधुरे निर्माण कर कार्य को खुला छोड़ दिया गया है।सड़क किनारे यह स्थिति होने से आम लोगो के जान पर किसी दिन आ सकती है।जिस पर जिम्मेदार वर्ग गैर जिम्मेदार होकर अपने विभाग व कार्य की दुर्गति मचा रहे है।जो कि बहुत चिंताजनक है।वर्तमान में उन अधूरे निर्मित खुले गड्ढे को ढकना चाहिए ओर जल्द ही सफाई कर कूड़े को हटाना चाहिए ताकि यातायात व्यवस्था ठीक रहे ओर आमजनमानस को आने जाने में व्यवधान ना हो।
धमधा में एक और नया कारनामा, सड़क पर हादसे के लिए नाली सफाई व निर्माण कार्य को खुला छोड़ा,कूड़ा मेंन रोड में जमा जिम्मेदार अफसर गहरी नींद में
Leave a comment