ऑटो डेस्क। भारत में Benelli ने अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल TRK 502X को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों के लिए ये मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी जिनमें रेड और प्योर ह्वाइट की कीमत 5,29,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है तो वहीं मटैलिक डार्क ग्रे बेस कलर ऑप्शन है जिसकी कीमत 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
आपको बता दें कि कंपनी ने बाइक की लॉन्चिंग के साथ यह घोषणा भी की है कि जिस कीमत में इन मोटरसाइकिल्स को लॉन्च किया गया है वो इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइज है जिसे कभी भी बढ़ाया जा सकता है, ऐसे में ग्राहकों को आगे चलकर इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर ग्राहक Benelli TRK 502X को बुक करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट चुकाना पड़ेगा। देश भर में मौजूद कंपनी की 41 अधिकृत बेनेली डीलरशिप में से किसी में भी इसकी बुकिंग की जा सकती है।
Benelli TRK 502X
आपको बता दें कि ये TRK रेंज की दूसरी मोटरसाइकिल है जिसे बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 500 cc का पैरलल ट्विन इंजन लगाया गया है जो BS 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। ये इंजन 8500rpm पर 47.5PS की मैक्सिमम पावर और 6000rpm पर 46Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। ये इंजन 6-speed गियरबॉक्स से लैस है।
नए TRK 502X को बेहतरीन अपडेट्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिनमें एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए हैंडगार्ड, मिरर्स के पीछे एक टेक्सचर्ड फिनिश और बॉडी कलर्ड फ्रंट मडगार्ड जैसे फीचर्स शामिल हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक डिजी-एनालॉग यूनिट है और उसी लेआउट का इस्तेमाल करता है, लेकिन एनालॉग टैकोमीटर और छोटे डिजिटल डिस्प्ले अब बैकलिट हैं।
अगर आप एडवेंचर राइडिंग के शौक़ीन हैं तो ये मोटरसाइकिल आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इस मोटरसाइकिल को आप अलग -अलग तरह के टेरेंन पर चला सकते हैं जिनमें पहाड़ी रास्ते, कीचड़ भरे रास्तों के साथ पथरीले और ऊबड़-खाबड़ रास्ते भी शामिल हैं।