रायपुर । प्रदेश में बीते दिन 1097 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के आधर पर छत्तीसगढ़ संक्रमण के मामले में देश के प्रमुख 6 राज्यों में शामिल हैं। कोरोना को लेकर कल छत्तीसगढ़ में एक बड़ी बैठक होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल कोरोना की प्रदेशव्यापी समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि कल की बैठक में कोरोना को लेकर कुछ कड़े निर्देश जारी किये जा सकते हैं। कल दोपहर होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य और शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन नहीं कि जायेगा। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि
कोरोना प्रदेश में बढ़ा है, लेकिन इससे घबराने जैसी कोई बात नहीं है। कोरोना के जो गाईडलाइन हैं। उसका पालन करें। अभी प्रदेश में लॉकडाउन जैसे कदम हम उठाने नहीं जा रहे हैं। लेकिन लोगों को सतकर्ता रखनी बेहद जरूरी है।
रायपुर और दुर्ग के साथ-साथ बिलासपुर और सरगुजा के लिए कुछ सख्त गाईडलाइन जारी किया जा सकता है। जिन जिलों में कोरोना ज्यादा फैल रहा है, वहां नये सिरे से गाइडलाइन जारी की जा सकती है। वहीं जिन इलाकों में कोरोना के मरीज ज्यादा है, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉक के भी निर्देश जारी हो सकते हैं।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हमला बोलते हुए कहा
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हमला बोलते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ देश के 6 वें स्थान पर पहुंच गया है, कोरोना को लेकर सरकार ना तो पहले सीरियस थी ना आज सीरियस है, छत्तीसगढ़ के सभी पड़ोसी राज्यों और प्रमुख शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है, नई गाइडलाइन जारी की गई है। प्रदेश सरकार मैच, उत्सव और चुनाव में व्यस्त है, यही वजह है कि छग में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
ALSO READ :