छत्तीसगढ़ में कोयला उत्खनन के विरोध में जोरदार विरोध हो रहा है। प्रदेश के सरगुजा में अडानी गु्रप को उत्खनन की अनुमति केंद्र सरकार ने दी है। इस बात को लेकर प्रदेश में जोरदार खिलाफत ने जोर पकड़ लिया है। अडानी के खिलाफ आज सरगुजा युवक कांग्रेस ने रेल रोककर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
निजी कंपनी अडानी ग्रुप द्वारा सरगुजा रेल कॉरिडोर प्राइवेट लिमिटेड का कार्य सरगुजा के परसा केते खदान से कोयले उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। इस खनन कार्य के जरिए बड़ी तादाद में कोयला निकाला जा रहा है। युंकाईयों का आरोप है कि इसके जरिए कंपनी को आर्थिक लाभ मिल रहा है, लेकिन क्षेत्र जनता विकास को तरस रही है। सरगुजा में जल, जंगल, जमीन का दोहन करके तमाम प्राकृतिक सम्पदाओ को नष्ट किया जा रहा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
आरोप है कि कम्पनी द्वारा निवेश करने से पूर्व किए गए तमाम वादे भूला दिए गए हैं। कंपनी ने रेल लाइन निर्माण में सूरजपुर जिले के प्रभावित गाँव में उचित स्वास्थ्य,शिक्षा की व्यवस्था हो सहित स्थानीय लोगो को रोजगार की बात की थी, लेकिन कम्पनी ने हर जगह स्थानीय लोगो को महत्व ना देकर बाहरी लोगों को ज्यादा मौका दिया है।