रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान लोगों के चालान काटे गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश और कलेक्टर रायपुर के आदेश के बावजूद लोग कोरोनावायरस को नजरअंदाज कर बगैर मास्को के सूर्य में बैठे नजर आए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया है। इस सीरीज में पैसा लेने के लिए भारतीय लीजेंड्स के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी प्रदर्शन के लिए आए हुए।
देशभर में इस वक्त कोरोना संक्रमण एक बार फिर से हावी हो चुका है। सिर्फ पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है ऐसे में सुरक्षात्मक निर्देशों का पालन अति आवश्यक हो जाता है। बावजूद इसके लोगों की लापरवाही सामने आ रही है जिसकी वजह से बीते 5 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद भी प्रदेश में बढ़ती जा रही है।
इन बातों को ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कलेक्टर रायपुर में बेहद सख्त लहजे में कहा है कि आप खेल का आनंद जरूर ले लेकिन सुरक्षा को लेकर किसी तरह की लापरवाही ना बरतें। इसके बावजूद भी स्टेडियम के भीतर ज्यादातर लोगों को बगैर मास्क के देखा गया जिसकी वजह से सुरक्षा में लगे लोगों ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी।
कर्मचारियों को चालान काटते देख कुछ लोगों ने जहां पैसे नहीं होने का बहाना बनाया तो बड़ी तादाद में लोगों ने जेब में रखे मास्क को निकालकर पहन भी लिया।