रायपुर। बीते पांच दिनों के भीतर कोरोना ने प्रदेश के भीतर जिस तेजी से पांव पसारा है, उससे सरकार के माथे पर बल पड़ गया है। इससे पहले कि राजधानी से लेकर प्रदेश में स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाए, सरकार सख्त फैसला लेने पर विचार कर सकती है। सरकारी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 21 मार्च को मंत्रिमंडल के साथ इस विषय पर गंभीर बैठक करने वाले हैं।
माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ जरुरी और सख्त निर्णय भी लिए जा सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के बाद मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने राजधानी सहित तीन बड़े शहरों में आज रात से 32 घंटों के लिए लाॅक डाउन का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ के हालात मध्यप्रदेश से कहीं ज्यादा खराब है। ऐसे में सरकार के सामने फिर बड़ी चुनौती है।
हालंाकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वे लाॅक डाउन के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं, क्योंकि इससे आर्थिक गतिविधियों पर विराम लग जाता है और गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। दो राय नहीं कि मुख्यमंत्री आर्थिक पक्ष को ध्यान में रखते हुए लाॅक डाउन नहीं लगाना चाहते हैं, वहीं स्वास्थ्यगत पीड़ा को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश के मुखिया की राय बदल भी सकती है।
बहरहाल कल की संभावित बैठक में यह निर्णय हो जाएगा कि प्रदेश में आने वाले दिनों के लिए सरकार क्या फैसला लेती है। प्रदेश एक बार फिर लाॅक डाउन होगा या फिर कुछ दूसरे सख्त निर्णय लिए जाएंगे।