रायपुर। राजधानी में एक सीआरपीएफ जवान के खाते से चंद मिनट में ही 6.15 लाख रुपए पार हो गए हैं। यह सब मोबाइल नंबर ब्लाॅक होने का झांसा देकर किया गया है। सीआरपीएफ जवान को अंदेशा मात्र भी नहीं था कि उसे आॅन लाइन ट्रेप किया जा रहा है और वह फ्राड का शिकार हो गया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवान रामचंद्र यादव सीआरपीएफ 65 वीं बटालियन में पदस्थ है। उसे 16 मार्च को एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा गया कि उसका मोबाइल नंबर ब्लाॅक होने वाला है। इस समस्या से यदि बचना है, तो बताए गए ऐप को डाउन लोड करना होगा, उसके बाद 10 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।
सीआरपीएफ जवान ने उस अज्ञात काॅलर की बात को मान लिया और तत्काल ऐप डाउन लोड कर 10 रुपए का रिचार्ज कर दिया। रिचार्ज के लिए उसे एक ओटीपी नंबर मिला। बस इतनी ही देर की बात थी, उसके बाद जवान के खाते से 4 बार में 6.15 लाख रुपए पार हो गए।