रायपुर। राजधानी रायपुर में 4 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक राजधानी के धाकड़ सराफा कारोबारी महाबीर बरड़िया को रायगढ़ के समीर अग्रवाल ने व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर झांसे में लिया और करीब 8 किलो सोना लेकर चंपत हो गया, जिसका भुगतान नहीं किए जाने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पूरा मामला दो साल पहले का है, जहां सदरबाजार रायपुर स्थित अनूपचंद ज्वेलर्स के संचालक महावीर बरड़िया से कथित तौर पर रायगढ़ के व्यापारी समीर अग्रवाल ने व्यापारिक जान-पहचान को बढ़ाया। भरोसे की आड़ में समीर अग्रवाल ने बरड़िया को व्यापार में और तरक्की का झांसा दिया और 8 किलो सोना लेकर चले गए। जिसकी कुल कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसका भुगतान आज तक नहीं किया गया है।
जब उक्त सोने के जेवर के भुगतान के लिए पीड़ित ने आरोपियों को फोन लगाया तो आरोपियों द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा था। इसी बीच आरोपियों ने 1 करोड़ 76 लाख 52 हजार का चेक भी दिया जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। अब आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी गयी है।