धमधा- शा.महाविद्यालय में छात्र छात्राओं से मार्क शीट के वितरण करने पर व छात्रों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना काल में महाविद्यालय खुलने पश्च्यात मार्कशीट महाविद्यालय को वितरण करने सौंपा गया वही परीक्षा फार्म ऑनलाइन करने अंकसूची की मूलप्रति की आवश्यकता है कही हस्ताक्षर तो कही प्रवेश पत्र खो जाने से छात्रों से दुर्व्यवहार व वसूली किया जा रहा है छात्रों के विरोध करने पर मार्कशीट नही दिए जाने की धमकी भी छात्रों को मिल रही है वही एक ओर परीक्षा फार्म प्रारंभ होते ही छात्र महाविद्यालय आकर परीक्षा फार्म की हार्ड कापी जमा करने के लिए छात्रों को भटकाया भी जा रहा है व समय के प्रतिबंध भी छात्रों को दिखा कर अगले दिन जमा करने फटकार भी लगाया जा रहा है महाविद्यालय में फार्म जमा करने का समय 11 से 2 बजे तक रखा गया है किंतु यह अध्ययन करने वाले अधिकांश छात्र छात्राएं ग्रामीण इलाकों के होते है किन्ही विसम परिस्थितियों से वे अपना अध्ययन कार्य करते है इस पर महाविद्यालय प्रबंधन का इस प्रकार वसूली व दुर्व्यवहार गलत है स्थानीय छात्र नेता इसकी शिकायत जल्द ही ज्ञापन के माध्यम से संबंधित विश्वविद्यालय को करने की बात कही है