महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नये मामले दर्ज किए गए। पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आये मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है। सभी अस्पतालों में बेड तेजी से भरते जा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार देश भर में कुल संक्रमण में से 65 प्रतिशत नए केस अकेले मह
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नये मामले दर्ज किए गए। पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आये मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है। सभी अस्पतालों में बेड तेजी से भरते जा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार देश भर में कुल संक्रमण में से 65 प्रतिशत नए केस अकेले महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं। डॉक्टर्स ने लोगों के लापरवाही भरे स्वभाव को संक्रमण के बढऩे की वजह करार दिया है। वहीं राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ऑपरेट करने का निर्देश जारी किया है। उनका कहना है कि लोग गाइडलाइंस को ताक पर रखकर बिना मास्क के बाहर घूम रहे हैं जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन कोरोना केसों में भारी इजाफा हो रहा है।
महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या 53,208 हो गई
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,22,021 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि महामारी से 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 53,208 हो गई है। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को 25,833 मामले सामने आये थे और प्रतिदिन सामने आए मामलों का एक नया रिकॉर्ड बना था। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से 14,400 लोगों को छुट्टी दी गई। अब तक राज्य में 21,89,965 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी 1,77,560 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,062 नये मामले सामने आये जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 पर पहुंच गई। बृहस्पतिवार की शाम से मुंबई में 10 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,565 पर पहुंच गई। इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए लोगों से कहा। उन्होंने लोगों से इसके दुष्प्रभावों को लेकर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा।
लॉकडाउन तो महज एक विकल्प: उद्धव ठाकरे
वहीं बढ़ते कोरोना केसों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग खुद से नियमों का पालन करेंगे। नंदुरबार में पत्रकारों से बात करते हुए, ठाकरे ने लोगों से वायरस से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की भी अपील की। उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड-19 स्थिति गंभीर हो गई है क्योंकि बृहस्पतिवार को नए मामलों की संख्या इससे पहले की उच्चतम वृद्धि को पार कर गई जो सितंबर में दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा, मैं लॉकडाउन को एक विकल्प के रूप में देखता हूं। लेकिन मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग पिछली बार की तरह सहयोग करेंगे और स्वेच्छा से कोविड-19 नियमों का पालन करेंगे।ठाकरे ने कहा, जब पिछले साल महामारी शुरू हुई थी, तो वायरस से लडऩे के लिए कुछ भी नहीं था, लेकिन अब कम से कम हमारे पास एक ढाल के रूप में टीके तो हैं। अब प्राथमिकता यह सुनिश्चित करनी है कि सभी को टीका लगाया जाए।
इन नौ जिलों में लगाया गया रात्रि कर्फ्यू
मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, जलगांव, नांदेड़, अमपावती और लातूर में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। इन राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा नागपुर में 15 से 21 मार्च कर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।