रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे शनिवार को रायपुर पहुंचे। यहां वे रायपुर एम्स में लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे, एम्स में पेट सीटी मशीन व 10 मॉड्यूलर ओटी का लोकार्पण होगा। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मंत्री चौबे ने कहा कि केंद्र ने कोरोना पर राज्यों को निर्देश दिए हैं। सभी राज्य सरकारें अच्छा काम कर रही है, राज्य टीका और जांच का दायरा बढ़ाएं। हमने किसी राज्य से भेदभाव नहीं किया है, वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार करना गलत है। हमें गर्व है कि हमने कोरोना की 2 वैक्सीन बनाई है, जिसे आज कई देशों में भेज रहे हैं।
देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है। रोजाना नए मामलों में वृद्धि हो रही है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के कुछ शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अभी यहां लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू का ऐलान नहीं किया गया है।