नई दिल्ली। अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा हो सकता है। दरअसल, यहां पर सड़क से एक कार गुजर रही थी, जिस पर छोटा प्लेन आ गिरा। इस हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। लोग इस मामले को दर्दनाक बता रहे हैं।
पायलट समेत तीन लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, इस भयानक हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। जो कार में सवार था। बताया जा रहा है कि इस हादसे के समय बच्चे की मां कार ड्राइव कर रही थी, जो कि पेशे से टीचर है। फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यह दर्दनाक घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना खतरनाक रहा कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन फ्लोरिडा के पेमब्रोक पाइन्स स्थित नॉर्थ पेरी एयरपोर्ट (North Perry Airport) से उड़ा था।
कार पर धड़ाम से गिरा प्लेन
जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी उसके कुछ देर बाद ही यह रिहायशी इलाके में सड़क पर क्रैश हो गया। प्लेन कार पर जोर से आ गिरा, जिससे धमाका हो गया और चारों ओर अफरा तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया। साथ ही हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलेक्ट्रिक तारों में फंस गया था प्लेन
शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह प्लेन इलेक्ट्रिक तारों में फंस गया होगा। जिसके चलते पायलट के हाथ से कंट्रोल चला गया और प्लेन सीधे नीचे जा गिरा। बता दें कि इस हादसे की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (National Transportation Safety Board) कर रहा है।