छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कार्मस के चुनाव में आज रायपुर के देवेंद्र नगर में वोटो की गिनती की गयी, जिसमें व्यपारी एकता पैनल के अशोक राठी अपने प्रतिद्वंद्वी से कुल 102 वोट से चुनाव जीते..
सदैव व्यपारी हित मे कार्य करने वाले, दुर्ग जिले के सभी सामाजिक धार्मिक आयोजनों में सहयोग करने वाले अशोक राठी छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स दुर्ग इकाई के 2 बार अध्यक्ष रहे चुके है, अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में सदैव व्यपारी हित मे कार्य करने वाले अशोक राठी को व्यपारियों का उनके कार्य को देखते हुए भारी सहयोग मिला जिसके परिणाम स्वरूप वे 102 वोट से चुनाव जीते..
अशोक राठी को चुनाव जीतने पर चैम्बर के कैलाश रूंगटा, राम खत्री, मेहंदी भाई, सेवक राम खत्री, प्रवीण भाई आढ़तिया, बहादुर अली थारानी, कुलदीप सिंह लालवानी, नवल अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, संजय खंडेलवाल, राधेश्याम भूतड़ा, चंचल सेठिया, संजय गर्ग, लोकेश सौलंकी, राजा संधू, नरेश तेजवानी, गोविंद आहूजा, हरीश गोयल, रणजीत गोकलानी मुकेश केशवानी, नवीन आठवणी, लक्ष्मण गणेशानी, हरीश गोकलानी, आशीष सेक्सरिया, दीपक चोपड़ा, संभव जैन, मनोज जैन, रामदेव टावरी एवं सैकड़ों व्यपारी, व्यपारी एकता पैनल के सदस्य एवं शहर के अन्य लोग बधाई दिए..
आज अशोक राठी की जीत पर उन्हें रायपुर जाकर समाज सेवी युवा बंटी शर्मा, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, अन्नू खान, अख्तर खान ने फूल माला पहनाकर अशोक राठी को बधाई दी..