अहमदाबाद से उड़कर जैसलमेर हवाई अड्डे तक पहुंचा स्पाईसजेट का विमान तीन बार कोशिश के बावजूद रनवे पर लैंड नहीं कर पाया। इस दौरान करीब घंटेभर तक विमान हवा में ही चक्कर काटता रहा। स्थिति को भांपते हुए विमान में बैठे यात्री बुरी तरह से घबरा गए और रोने लगे। तीसरी कोशिश के बाद भी जब पायलट कामयाब नहीं हो पाया, तो विमान को वापस अहमदाबाद ले जाया गया, जहां विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और यात्रियों की जान में जान आई।
इसके दो घंटे बाद उसी विमान को यात्रियों के साथ ही दूसरा पायलट जैसलमेर लेकर पहुंचा, जहां सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि पहले पायलट ने जब लैंडिंग कराने की कोशिश की तो पहली बार में वह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद दो अन्य बार उसने अलग-अलग दिशाओं से भी लैंडिंग का प्रयास किया, पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से तीनों बार विमान को दोबारा आकाश में ले जाना पड़ गया, जिसकी वजह से विमान में बैठे यात्रीगण बुरी तरह से घबरा गए थे।