रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में बेलगाम होते कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक शुरू हो चुकी है। ताजा परिस्थितियों और पखवाड़ेभर पहले की स्थितियों को लेकर हो रही इस चर्चा के उपरांत निर्णय लिया जाएगा कि नियंत्रण के लिए कौन सी तकनीक छत्तीसगढ़ में अपनाई जाए। इस बैठक में इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि लिए जाने वाले फैसले में आर्थिक नुकसान ना झेलना पड़े।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हो रही इस उच्चस्तरीय बैठक में पड़ोसी राज्यों की स्थितियों और परिस्थितियों में लिए गए फैसलों पर भी गौर किया जा रहा है, जिससे लिए जाने वाले फैसले में आसानी हो।
उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा विधायक शिशुपाल शोरी और सुश्री शकुन्तला साहू मौजूद हैं।