रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के स्कूल-काॅलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अलावा जो भी परीक्षाएं होनी है, वह केवल ऑन लाइन ही ली जाएंगी।
इस आदेश के बाद स्कूल और काॅलेज के छात्र-छात्राओं के बीच असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है, क्योंकि काॅलेजों में कई सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कई जगहों पर दो पेपर तक ऑफ लाइन हो चुके हैं। ऐसे में आगे होने वाली परीक्षाओं का क्या होगा?
इस मामले को लेकर सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविन्द्र चौबे (Ravindra Choubey) ने स्पष्ट किया है कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब जो भी परीक्षाएं होनी है, वह केवल ऑन लाइन माध्यम से ही ली जा सकती हैं।
इस विषय को लेकर और स्पष्ट तौर पर पूछे गए सवाल के जवाब पर मंत्री चौबे का कहना है कि आदेश लागू हो चुका है। जिन परीक्षाओं की तारीख करीब है, उन्हें दूसरी तारीखों पर लिया जाएगा और ऑन लाइन परीक्षाओं को लेकर मुख्य सचिव जिलों के कलेक्टरों के माध्यम से पृथक आदेश जारी करेंगे।