रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर लगातार बढ़ती नजर आ रही है। रोजाना हजार के करीब संक्रमितों की पुष्टि चिंताजनक है। वहीं प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। प्रदेश में ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाको में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में आज 1,000 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 208 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीँ आज 10 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 8442 है।
इन जिलों से मिले इतने संक्रमित
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 1000 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला दुर्ग से सर्वाधिक 345 मरीज, रायपुर से 321, राजनांदगांव से 28, बालोद से 8, बेमेतरा से 14, कबीरधाम से 3, धमतरी से 23, बलौदा बाजार से 16, महासमुंद से 17, गरियाबंद से 8, बिलासपुर से 93, रायगढ़ से 16, कोरबा से 13, जांजगीर-चांपा से 2, मुंगेली से 1, जीपीएम से 7, सरगुजा से 23, कोरिया से 19, सूरजपुर से 4, बलरामपुर से 1, जशपुर से 19, बस्तर से 8, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 1, कांकेर से 4, नारायणपुर से 1, बीजापुर से , अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 208 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है। राज्य में आज कुल 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
आज 1,000 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 208 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/zUQElLgNQ6
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 21, 2021