रायपुर। इंडिया लीजेंड्स ने ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज’ का किताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हरा दिया। इंडिया लीजेंड्स ने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन श्रीलंका लीजेंड्स 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी। इस तरह इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की।
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स और तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका लीजेंड्स की टीम के बीच भिड़ंत हुई। श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाया।
इंडिया लीजेंड्स की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 30 और वीरेंद्र सहवाग ने 10 रन बनाए। यूसुफ पठान ने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 बनाए। युवराज सिंह ने 4 चौके और 4 छक्के की बदौलत 60 रनों की पारी खेली। इरफान पठान 8 और एस. बद्रीनाथ 7 रन बनाकर नाबाद रहे।