रायपुर। कोरोना को लेकर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि कारोना के अब तक कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आया है। केंद्र को चाहिए कि राज्य सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। संक्रमण के बढ़ते मामलों मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन की स्थिति नहीं है। लॉकडाउन इसका विकल्प भी नहीं है।
इससे जनजीवन और व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होता है। मौत के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 6वें स्थान पर आने को लेकर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में सभी राज्यों के प्रति जो दृष्टिकोण रखना चाहिए वो नहीं दिख रही है। वहीं अगर ऐसी कोई रिपोर्ट आई है तो वह चिंताजनक है। आगे कहा कि कोरोना के मामलों को रोकने के लिए भारत सरकार की ओर से कोई नया स्पष्ट निर्देश जारी नहीं हुआ। जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं वहां के जिला प्रशासन को निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं।