रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने दूसरी बार पूरी रफ्तार से हमला बोल दिया है। इस बात से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनका पूरा मंत्रिमंडल और शीर्ष स्तर के अधिकारी भी इत्तफाक रखते हैं। यही वजह है कि रविवार को मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में इस विषय को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की गई। वर्तमान हालात और कोरोना महामारी के प्रसार को लेकर मंथन का दौर भी चला, जिसके बाद आवश्यक निर्देश मुख्यमंत्री बघेल ने दिए।
मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश में संचालित स्कूल और काॅलेजों को जहां तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है, वहीं जारी आॅफ लाइन परीक्षाओं को निरस्त करने का भी आदेश दिया गया है। 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं को इस निर्देश से बाहर रखते हुए शेष कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिए जाने की भी घोषणा स्कूल शिक्षा विभाग ने कर दी है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने जारी सेमेस्टर परीक्षाओं को आगामी आदेश तक के लिए रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है।
इस बीच प्रदेश में लाॅक डाउन को लेकर अफवाहें भी उड़ाई जा रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि प्रदेश में लाॅक डाउन को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। यह सच्चाई है कि सरकार इस पर विचार कर सकती है, जिसकी उचित जानकारी भी दी जाएगी। वहीं मुख्य सचिव को कोरोना काल के मद्देनजर नए सिरे से गाइड लाइन जारी करने निर्देशित किया गया है, जिस पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
इस विषय को लेकर सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल प्रदेश में लाॅक डाउन को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है। गाइड लाइन जारी करने का निर्देश जरुर दिया गया है, जो आज शाम तक स्पष्ट होने की पूरी संभावना है।