बालोद। डौंडीलोहारा जाने वाली मुख्य मार्ग में स्थित तरौद गांव में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से 2 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक ऑटो पार्ट्स, वेल्डिंग वर्कशॉप और एग रोल की दुकान में आग लगी है। आग को बुझाने की कोशिश जैारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के कारण ऑटो पार्ट्स की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। ऑटो पॉट्स के दुकान में रखे लाखों का समान जल गया। आग इतनी भयावह थी कि बाजू में स्थित वेल्डिंग वर्कशॉप और एग रोल दुकान को भी अपनी चपेट में ले ली।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जैसे ही आग लगी, आग लगने की सूचना बालोद अग्निशमन को दी गई। जिसके डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश कर रही है। यहां बालोद अग्निशमन विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने के कारण दुकानें जलकर खाक हो गई है।
बहरहाल, आग कैसे और क्यों लगी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन तीनों दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने की वजह जल्द साफ हो जाएगी।