रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी फिल्मकार मनोज वर्मा द्वारा निर्मित और निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी में बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर उन्हें तथा फिल्म निर्माण से जुड़ी पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने लेखक संजीव बख्शी को भी बधाई दी है, जिनके उपन्यास ‘भूलन-कांदा’ पर यह फिल्म आधारित है। बघेल ने कहा है कि यह छत्तीसगढ़ के लिए एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ी साहित्य, कला और फिल्म निर्माण से जुड़ी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिली है।
छत्तीसगढ़ी फिल्मकार श्री मनोज वर्मा द्वारा निर्मित और निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी में बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर उन्हें तथा फिल्म निर्माण से जुड़ी पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 22, 2021
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी बधाई दी है. उन्होंने ट्वीटकर लिखा है ’67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी अंतर्गत निर्देशक एवं निर्माता मनोज वर्मा द्वारा बनाई गयी ‘भूलन द मेज’ नामक छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट फिल्म पुरस्कार प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई. यह फिल्म संजीव बक्शी के उपन्यास ‘भूलन कांदा’ पर आधारित है. इस उपलब्धि के लिए ‘भूलन द मेज’ की पूरी टीम को बधाई’.
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी अंतर्गत निर्देशक एवं निर्माता मनोज वर्मा द्वारा बनाई गयी ‘भूलन द मेज’ नामक छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट फिल्म पुरस्कार प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई. यह फिल्म संजीव बक्शी के उपन्यास ‘भूलन कांदा’ पर आधारित है.(1/2) pic.twitter.com/VTC0Brj4g3
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) March 22, 2021
चरणदास महंत ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी ‘भूलन द मेज’ को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा सहित सभी कलाकारों को बधाई दी है. चरणदास महंत ने कहा कि प्रदेश को गौरवान्वित और राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान दिलाने वाला पुरस्कार है.